आसाराम मामले में गवाहों को पूरी सुरक्षा दें यूपी-हरियाणा सरकारः SC

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को आसाराम मामले में गवाहों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। अदालत ने दोनों राज्यों से कहा है कि वह आसाराम केस में जितने भी गवाह हैं उन्हें सुरक्षा दे और किसी भी गवाह को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसाराम केस में अब 10 चश्मदीद गवाहों में से 7 पर हमले और 3 गवाहों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर पूरे मामले की CBI जांच करवाने की मांग की गई है।
 


गौरतलब है कि अपने गुरुकुल में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम अगस्त 2013 से जेल में बंद हैं। इसके अलावा आसाराम के खिलाफ सूरत की दोनों बहनों ने रिपोर्ट में 2001 में शांति कुटिया में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News