जेतली मानहानि केसः सिसोदिया का बयान- नहीं हटाए गए जेठमलानी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि केस से हटाए जाने की खबरों का खंडन किया है। दरअसल, खबर थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेठमलानी को अपने वकील के तौर पर हटा दिया है, क्याेंकि अरुण जेतली ने हाईकोर्ट में मानहानि केस की सुनवाई के दौरान जेठमलानी की एक टिप्पणी के बाद केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपए का एक और केस कर दिया था। 

​​​​​​​बता दें कि मानहानि मामले में पिछली सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने जेतली के लिए 'क्रुक' (शातिर) शब्द का इस्तेमाल किया था। इस शब्द से जेतली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। जेठमलानी ने कहा था कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद जेतली ने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का एक और केस दर्ज कराया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News