यौन उत्पीडऩ के पीड़ित लड़कों के लिए मुआवजा योजना तैयार हो : अदालत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 09:34 PM (IST)

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने आज महाराष्ट्र सरकार से बलात्कार की शिकार लड़कियों की तरह ही यौन उत्पीडऩ के पीड़ित लड़कों के लिए भी मुआवजा देने की योजना तैयार करने के लिए कहा।  
 
न्यायमूर्ति वीएम कनाडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘रिमांड होम’ में लड़कों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए योजना तैयार करने की जरूरत है।  
 
न्यायाधीशों ने कहा, ‘‘लड़कों के लिए अलग से कोई योजना तैयार क्यों नहीं की गई है?’’  पीठ ने राज्य सरकार को दो सप्ताह बाद अगली सुनवाई पर उसे इस संबंध में उठाए कदमों के बारे मंे जानकारी देने के लिए कहा।  
 
गौरतलब है कि 2013 में राज्य सरकार ने मुआवजे के प्रावधान के साथ बलात्कार की पीड़ित महिलाओं के लिए एक योजना ‘मनोधैर्य’ शुरू की थी।  अदालत शाहपुर में कावदास अनाथालय में यौन उत्पीडऩ के मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रही थी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News