जान की बाजी लगा देंगे, लेकिन उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे: नीतीश

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 04:23 PM (IST)

पटना: रविवार को पटना के स्वाभिमान रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब बरसे। इस दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए विवाद को मुद्दा बनाकर ताबड़तोड़ हमला किया। नीतीश ने कहा कि जनधन खाते का झूठा ढिंढोरा पीटा गया। एक प्रतिशत वादा भी पूरा नहीं किया गया बाद में कह गए कि यह तो जुमला था।  इस दौरान नीतीश ने महिलाओं पर आरक्षण और युवाओं को वाई-फाई देने की भी बात कही। 

रैली में नीतीश के बोल-

-जान की बाजी लगा देंगे, लेकिन उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। 
-मोदी सरकार के 14 महीने में कोई काम नहीं हुआ। 
-बिहार में भाजपा का हश्र वही होगा, जो दिल्ली में हुआ था। 
-हमारा डीएनए काम करने का है, जुबान चलाने का नहीं। 
-दूसरों की मेहरबानी पर बिहार आगे नहीं बढ़ रहा है। 
-बिहारी कहलाना अपमान नहीं होगा ऐसा बिहार बनाएंगे। 
-हर गांव में पक्की सड़क होगी। 
-हम जो कहते हैं वो करते हैं, उनकी तरह नहीं जो कह दिया उससे मुकर गए, बाद में जुमला घोषित कर दिया। 
-महिलाओं को 35 फीसद सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण देंगे। 
-छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे। 
-बिहार को सपनों वाला राज्य बनाएंगे। 
-अगले 5 साल में बिहार के घर-घर में नल का पानी पहुंचा देंगे। 
-बिहार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। 
-हमारे लोग रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाएंगे, बाहर के लोग रोजगार की तलाश में बिहार आऐंगे।  
-लंबी छलांग लगाने के लिए हमे चाहिए विशेष राज्य का दर्जा ताकि लोग पूंजी लगा सके। 
-बीजेपी के पास न तर्क, न तथ्य। 
-नालंदा के डीएनए में गड़बड़ कैसे हो सकती है। 
मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में अपराध, भाजपा राज्यों से बिहार में अपराध कम। 
-बिहार में कानून का राज है।  
-चले थे बिहार को ललकारने, आज घुटने टेकने पड़े। 
-चुनाव के वक्त पीएम को बिहार की याद आई, काले धन पर पीएम के वादे का क्या हुआ। 
-नाक के नीचे दिल्ली में अपराध। 
-मेरे छाती तोडऩे की धमकी दी गई। 
-डीएनए विवाद पर छलका नीतीश का मर्म, ''तुम्हारे पूर्वजों ने देश को क्या दिया?'' 
-विशेष राज्य का दर्जा देने से मुकर गए मोदी। 
-हमने बीजेपी के पैकेज का भांडाफोड किया। 
-सबके सहयोग से बिहार आगे बढ़ रहा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News