अल्मोड़ा: पंचश्वेर बांध को लेकर जन सुनवाई का लोगो ने किया विरोध

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:53 PM (IST)

अल्मोड़ा: भारत-नेपाल सीमा में बनने वाले पंचश्वेर बांध को लेकर अल्मोडा के धौलादेवी ब्लाक सभागार में जन सुनवाई की गई। इसमें बांध बनने से प्रभावित 21 गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने पंचश्वेर बांध का कडा विरोध किया। सुनवाई के दौरान हंगामा भी किया। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने धरना भी दिया।

पंचश्वेर बांध बनने से अल्मोडा जिले के 21 गांव प्रभावित होने हैं। इसमें चार गांव पूरी तरह डूब क्षेत्र में आएंगे। इस मौके पर लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बांध बनने से कोई विकास नहीं होगा। अभी तक जो सर्वे किया गया है वह गलत है। जिस गांव में 40 परिवार रहते हैं वहां पर 15 परिवार प्रभावित दिखाए गए हैं।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बांध का कडा विरोध किया। सुनवाई के दौरान लोगों ने जो सवाल रखे, अधिकारी उनका उचित जवाब नहीं दे पाए। धौलादेवी ब्लाक सभागार में कई ग्रामीणों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल पाया। लोगों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News