AIADMK नेता शशिकला को पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिली पैरोल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 02:37 PM (IST)

चेन्नई: अन्नाद्रमुक नेता वी.के. शशिकला के पति एम. नटराजन का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शशिकला को पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल मिल गई है। शशिकला के पैरोल पर शर्त रखी गई है कि उन्हें तंजावूर में ही रहना होगा, वे चेन्नई नहीं जा सकेंगी। शशिकला के पति नटराजन को फेंफड़े में गंभीर संक्रमण के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे। इसके लिए शशिकला ने पहले ही पैरोल की मांग की थी जो आज मंजूर हुई।

अंतिम दर्शन के लिए नटराजन के शव को चेन्नई में उनके निवास बेसंत नगर में रखा गया है। दाह संस्कार के लिए उनके शव को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, यही पर शशिकला अंतिम दर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि शशिकला 66.6 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मामले में यहां परप्पना अग्रहारा कारागार में चार साल की सजा काट रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News