AIADMK के दोनों धड़ों ने राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद का किया समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 05:21 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के दोनों धड़ों अन्नाद्रमुक अम्मा और अन्नाद्रमुक पीटीए ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को आज अपना समर्थन देने का संकल्प जताया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक पीटीए ने अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करके कोविंद को सर्वसम्मति से अपना समर्थन देने का निर्णय लिया।

अन्नाद्रमुक पीटीए को 12 विधायकों और 12 ही सांसदों का समर्थन प्राप्त है। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे फोन पर बात करके उनका समर्थन मांगा था और इसके बाद अन्नाद्रमुक पीटीए ने कोविंद को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया। अन्नाद्रमुक पीटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शाह ने पन्नीरसेल्सम से फोन पर बात की और राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News