HC के फैसले के खिलाफ CBSE अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली : सी.बी.एस.ई.12वीं के नतीजों को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। बोर्ड की परीक्षाओं में ग्रेस मार्क की नीति जारी रखने के बारे में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) के नतीजे समय पर आने को लेकर छात्रों में बेचैनी बढ़ गई है। सी.बी.एस.ई. के 12वीं के नतीजे इस सप्ताह तक आने की उम्मीद थी।

सी.बी.एस.ई. के सूत्रों ने भी कहा था कि नतीजे 22 से 27 मई के बीच कभी भी आ सकते हैं लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि छात्र अभी इंतजार करें। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने छात्रों को नंबर बढ़ाकर देने की सीबीएसई की पॉलिसी को इस साल जारी रखने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सीबीएसई अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News