हार्ट सर्जरी के लिए जिस रोहान को सुषमा ने दिया था वीजा, पाक लौटते ही हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के 4 महीने के मासूम रोहान की भारत में बीते महीने हार्ट सर्जरी हुई थी जो सफल भी रही और वह जितने दिन भारत में रहा ठीक था लेकिन वह मासूम अब दुनिया को अलविदा कह चुका है। रोहान सादिक की मृत्यु की खबर उसके पिता कंवल सादिक ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मेरा रोहान बीती रात इस दुनिया से चल बसा। वो दिल की गंभीर बीमारी से लड़ा और जीता भी, लेकिन डिहाइड्रेशन की वजह से आज वह कब्र में है।” रोहन का इलाज बीते महीने नोएडा स्थित जेपी अस्पताल में किया गया था। ऑप्रेशन के बाद वे लोग पाकिस्तान लौट गए थे लेकिन वहां उसकी डीहाइड्रेशन के कारण मौत हो गई।
 

बता दें कि रोहान के इलाज का मामला भारत-पाक दोनों देशों के बीच सुर्खियों में रहा था। रोहान के पिता ने भारत में उसके इलाज के लिए वीजा हासिल करने की कोशिश में कई अर्जियां डाली थीं। वीजा नहीं मिलने के कारण कंवल ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई। मदद की गुहार के बाद सुषमा ने भी तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और रोहान की भारत में सफल सर्जरी हुई थी।
 

रोहान के पिता केन सिड(ट्विटर का नाम) ने 24 मई, 2017 को ट्विटर पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए कहा था, “मेरा बच्चा उचित इलाज मिलने से महरूम क्यों रहे? कोई जवाब है सर सरताज अजीज या मैडम सुषमा?” इस ट्वीट के जवाब में स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “नहीं। बच्चे को उचित इलाज मिलेगा। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम आपको मेडिकल वीजा देंगे।” रोहान का सफल इलाज होने पर उसके पिता ने यह भी कहा था, “उनके बेटे की धड़कने सुषमा स्वराज की वजह से धड़क रही हैं।” वहीं रोहान की मौत की खबर से ट्विटर यूजर्स ने भी शोक जताया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News