बेनामी संपति मामला: मीसा के बाद IT शैलेश कुमार से कर रही पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: लालू परिवार पर आयकर विभाग शिकंजा कसती जा रही है। सोमवार को लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कुछ संपत्तियों को बेनामी संपत्ति के अंतर्गत अटैच कर दिया। अटैच की गई संपत्तियों में मीसा के पति शैलेश कुमार की प्रॉपर्टी भी शामिल है। शैलेश आज आयकर अधिकारियों के सामने पेश हुए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है अधिकारी उनका बयान रिकॉर्ड कर रहे हैं। बुधवार को मीसा भारती पेश हुई थी। दोनों पति-पत्नी पर कर चोरी और बेनामी संपत्ति के आरोप हैं।

मीसा से हुई थी 5 घंटे पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने मीसा भारती से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान रिकॉर्ड कराया था। विभाग ने बुधवार को ही मीसा के पति को 22 जून को पेश होने को कहा था। इन दोनों पति-पत्नी के आयकर विभाग में पेश होने से पहले उनकी कुछ प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। माना जा रहा है कि बेनामी संपत्ति मामले में मीसा और शैलेश के बाद आईटी डिपार्टमेंट के अफसर लालू यादव के दोनों बेटों उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को भी समन जारी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News