केजरीवाल सरकार का बडा़ फैसला, निर्भया फंड से बसों में CCTV लगाने को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 6,350 डीटीसी और क्लस्टर बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरा लगाने को मंजूरी दे दी, जिस पर 140 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निर्भया फंड केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जिसके तहत देश भर महिला सुरक्षा के लिए वित्त मुहैया कराया जाता है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह लोगों के लिए, खासकर दिल्ली की महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला है। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने वित्त वर्ष 2015-16 के अपने पहले बजट भाषण में सभी डीटीसी बसों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव दिया था।
PunjabKesari

'अधिकारियों की तैनाती पर केजरीवाल का आदेश'  
इसके अलावा दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड (डीआरडीबी) में अधिकारियों की भारी कमी के मद्देनजर केजरीवाल ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को 2 दिन के भीतर बोर्ड में पर्याप्त संख्या में नौकरशाह तैनात करने का निर्देश दिया। यह आदेश आप के कई विधायकों द्वारा बोर्ड की बैठक में यह शिकायत करने के बाद आया है कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र परियोजनाएं लंबित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News