पद्मावती के विरोध में शादी के कार्ड पर लिखी भावुक कविता

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: फिल्म पद्मावती पर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निर्देशक संजय लीला भंसाली पर फिल्म के इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। राजपूताना समुदाय और करणी सेना ने इसके तहत बड़े स्तर पर प्रदर्शन की धमकी दी है। वहीं जयपुर में फिल्म के खिलाफ अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सुरेन्द्र सिंह पंवार नाम के युवक की 23 नवंबर को शादी है। उसने अपनी शादी के कार्ड पर पद्मावती के विरोध में कविता के रूप में कुछ पंक्तिया लिखवाई हैं जिनकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस मामले में सुरेंद्र ने कहा कि रानी पद्मिनी का सम्मान पूरे देश का सम्मान है।
PunjabKesari
चंद रुपयों के लालच में रानी की वीरता और उनके अदम्य साहस के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जोकि गलत है। सुरेंद्र ने कहा कि पद्मावती को मेवाड़ में मां का दर्जा दिया जाता है, ऐसे में कोई भी बेटा अपनी मां का अपमान होते नहीं देखेगा। हिंदी कवि मालिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत लिखी थी. इसमें रानी पद्मिनी और खिलजी का जिक्र है। रानी पद्मिनी के जौहर की कहानी जगजाहिर है कि कैसे उन्होंने वीरता से खिलजी का सामना किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News