एक व्यापारी ने बयां किया अपना दर्द, कहा- ओ प्यारे मोदी जुल्म ना कर(Viral)

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: जीएसटी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक जुलाई से पूरे देश में लागू किया था लेकिन देश में इसका कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं लोग खुश हैं लेकिन भाजपा शासित राज्य गुजरात में अलग तरीके से ही विरोध किया जा रहा है। कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में एक काव्य सम्मेलन का आयोजन किया। एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यापारी ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। इस व्यापारी ने कविता के माध्यम से अपना दर्द बयां किया।


वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। वीडियो में व्यापारी ने कहा कि ऐ प्यारे मोदी ये जुल्म ना कर। गैरों पर पे करम अपनों पे सितम, तू जीएसटी लगा ले भले पर आरसीएम का वार ना कर, तू बैलेंस सीट ले ले भले पर 37 रिटर्न की मार ना कर। मर जाएंगे हम, लुट जाएंगे हम। ओ प्यारे मोदी ये जुल्म ना कर। देशभर में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के विरोध इसके लागू होने के 26 दिन बाद भी लगातार विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप हैं कि इसके लागू होने के बाद से ही उनका कारोबार बिल्कुल ठप पड़ गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News