जज विवाद: बार काउंसिल की बैठक समाप्त, 7 सदस्यीय टीम का गठन

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के जजों के ​विवाद पर बार काउंसिल आफ इंडिया ने आज बैठक हुई जिसमें 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।  यह टीम सभी जजों से बारी-बारी मिलकर हल निकालने की कोशिश करेगी। इस बैठक में जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी. लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के सीजेआई दीपक मिश्रा पर लगाए गए आरोपों पर विचार किया गया। 

बार काउंसिल ने की केंद्र सरकार की तारीफ 
बैठक में न्याय प्रणाली को किसी भी तरीके से आघात नहीं पहुंचने का निर्णय लिया गया। साथ ही बार काउंसिल ने नेताओं को इस मामले में राजनीति करने से बचने की सलाह भी दी। बैठक में केंद्र सरकार के उस फैसले की तारीफ भी की गई, जिसमें सरकार ने इस मामले में दखल न देने की बात कही थी।  काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच हुए इस विवाद को निपटाने की वे पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार 4 न्यायाधीशों ने बागी रुख अपनाते हुए आरोप लगाया था कि देश की सर्वोच्च अदालत की कार्यप्रणाली में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही चीफ जस्टिसफ पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News