राजस्थान: कश्मीरी छात्रों को पीटने वाले दो लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:46 PM (IST)

राजस्थान : मेवाड़ यूनिवर्सिटी में जम्मू कश्मीर के छात्रों को पीटने के मामले में राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढऩे वाले आठ कश्मीरी छात्रों को कथित तौर पर कुछ स्थानीय युवकों ने बुधवार की रात को पीटा था। इनमें से चार को गंभीर चोटें लगी जबकि चार छात्र खुद को बचाकर भागने में कामयाब रहे।


जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सीआरपीएफ जवानों के साथ कश्मीरी युवकों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के बाद बुधवार को राजस्थान में गुस्साए स्थानीय युवकों के एक समूह ने बदला लेने की भावना से कश्मीरी छात्रों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की। चितोडग़ढ़ मेवाड़ यूनिवर्सिटी में में जम्मू कश्मीर के पांच सौ छात्र पढ़ते हैं।


गौरतलब है कि 2016 में गोमांस के मामले में उठी अफवाह पर भी चार कश्मीरी छात्रों को पीटा गया था। उसी दौरान टी-20 क्रिकेट व्लर्ड कप के भारत-वेस्ट इंडीज मैच के दौरान भी कुछ कश्मीरी छात्रों की एक छात्र समूह से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद छात्रों और वार्डन( कश्मीर से) को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News