पिछले 4 सालों में गर्मी के कारण हुई 4,620 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में गर्मियों का मौसम लगातार काफी घातक होता जा रहा है और पिछले 4 साल में प्रतिकूल मौसम के कारण 4,620 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इन लोगों में से 4,246 लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थे। पृथ्वी विज्ञान के अनुसार 2016 में प्रतिकूल मौसम के कारण करीब 1600 लोगों की मौत हुई जिनमें 557 लोगों की मौत लू के कारण हुई। वर्ष 2015 में लू के कारण 2,081 लोगों की मौत हुई वहीं 2014 में इस वजह से 549 लोगों की मौत हुई। वर्ष 2013 में लू लगने से 1,443 लोगों की मौत हुई जिनमें से 1,393 लोग अविभाजित आंध्र प्रदेश के थे।

गांधीनगर स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक हैल्थ के निदेशक दिलीप मावलंकर ने कहा कि हालांकि देशभर में आंकड़े ज्यादा हैं क्योंकि लू तथा निर्जलीकरण जैसे सीधे कारणों के अलावा अन्य मामलों की रिपोर्टें कम ही आती हैं। यह संस्थान लू कार्ययोजना पर अहमदाबाद नगर निगम के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए निर्जलीकरण से किडनी एवं सांस की गंभीर समस्याएं भी पैदा होती हैं, खासकर उन लोगों में जिनमें हृदय तथा किडनी से जुड़े रोग होने की आशंका होती है। पीड़ितों में बच्चों तथा बुजुर्गों की संख्या ज्यादा होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News