पीआेके में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के इंतजार में 150 आतंकवादी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:32 PM (IST)

बारामुला (कश्मीर): पाकिस्तान के  कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) में नियंत्रण रेखा के पास करीब 150 आतंकवादी घाटी में घुसपैठ के लिए इंतजार में हैं। कश्मीर घाटी में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट  जनरल जे एस संधू ने कहा कि आतंकवादियों के घुसपैठ के इस प्रयास को विफल कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू के पुंछ और रजौरी के सामने स्थित पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों के आतंकवादी शिविरों में कुछ और आतंकवादी होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक अनुमान के अनुसार हमारे क्षेत्र 15वीं कोर में वर्तमान समय में करीब 150 आतंकवादी हैं। (जमू क्षेत्र में) पुंछ-रजौरी क्षेत्रों में कुछ और आतंकवादी भी होंगे।’’

लेफ्टिनेंट जनरल संधू उत्तर कश्मीर के नगर बारामुला में सेना की आेर से आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘जश्ने बारामुला’ के समापन पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। सैन्य कमांडर ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष घुसपैठ अधिक थी। इस वर्ष अभी तक हम उन्हें (घुसपैठिये) रोकने में सफल रहे हैं। बर्फ ने भी हमारी मदद की है क्योंकि इस वर्ष अधिक बर्फबारी होने से आतंकवादियों को घुसपैठ करने में मुश्किल हो गई है। हम उन्हें रोकना जारी रखेंगे  ताकि आतंकवाद नहीं बढऩे पाए।’’ उन्होंने कहा कि सेना नियंत्रण रेखा पर ‘‘घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News