दादरी कांड के आरोपियों को NTPC में मिलेगी नौकरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 05:10 PM (IST)

नोएडाः करीब दो साल पहले घर में गोमांस रखने के आरोप में दादरी के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के 15 आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं। अब इस मामले नया मोड़ आया है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, इन आरोपियों को नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में तीन माह के अंदर संविदा पर नौकरी पर रखने पर सहमति बनी है।

इसके लिए 9 अक्टूबर को भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने दादरी में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि उनकी भर्ती कराकर नौकरी की सुविधा प्रदान की जा सके।

इसके अलावा जेल में ही किडनी और श्वसन तंत्र फेल हो जाने से हो मरने वाले एक अन्य आरोपी रवीन सिसौदिया के परिजनों को 8 लाख रुपए दिए जाएंगे और उनकी पत्नी को महीने भर के अंदर प्राइमरी स्कूल में टीचर की नौकरी दी जाएगी।

न्यूज चैनल से बातचीत में स्थानीय भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा,‘ मरने वाले युवक (रवीन सिसौदिया) की पत्नी को महीने भर के भीतर प्राइमरी स्कूल में नौकरी दी जाएगी और आठ लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें से पांच लाख रुपए एक मुस्त और बाकी की राशि स्थानीय स्तर पर इकट्ठा की जाएगी।’

वहीं बाकी आरोपियों के बारे में नागर ने कहा उनको दादरी के एनटीपीसी के साथ काम करने वाली एक प्राइवेट फर्म के साथ समायोजित किया जाएगा। विधायक ने कहा इनमें से कुछ लोग एनटीपीसी में काम कर भी रहे थे लेकिन अखलाक की हत्या के आरोप के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने कहा 'जिन्होंने अपनी नौकरी खोई है। अगले दो महीने में उन्हें दोबारा नौकरी दी जाएगी।'

नागर ने यह बात युवाओं को नौकरी देने के सवाल पर जवाब देते हुए कही। जब उनसे अखलाक केस में आरोपियों को नौकरी देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'अगर कानूनी अड़चन नहीं होगी तो उन्हें भी नौकरी देंगे।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News