मोदी की क्लास में हाजिर हुए 13 राज्यों के मुख्यमंत्री, पीएम ने पूछे ये सवाल!

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा शासित राज्यों के 13 मुख्यमंत्रियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में एक बैठक के दौरान अपने-अपने राज्यों में उनकी सरकारों द्वारा किए गए काम-काज खासतौर पर सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं के कार्यान्वयन का ब्योरा दिया। 3 घंटे चली इस बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से 12 सवाल किए।

-मोदी ने पीएमओ से समन्वय को लेकर और सोशल मीडिया पर सक्रियता, संगठन के साथ सामंजस्य, गरीब कल्याण योजना में प्रगति जैसे मुद्दों पर समीक्षा की।
-जम्मू-कश्मीर में हालातों को काबू करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
-सुशासन और गरीबों व युवाओं के विकास के लिए क्या किया जा रहा है?
-क्या उनकी सरकार विकास परियोजनाओं पर अपने निवासी आयुक्तों के जरिए PMO से समन्वय कर रही है?
-क्या सरकार की योजनाओं और प्रशासनिक मुद्दों पर मीडिया में सकारात्मक अनुमान है?
-सरकार और संगठन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य के मंत्रियों को उनके विभागों के अलावा कोई जिम्मेदारी दी गई है या नहीं?
-पीएम ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कश्मीरी छात्रों से संपर्क और उनसे बात करने को कहा।
-मोदी ने नीति आयोग से जिला स्तरीय खनिजों और क्षतिपूरक वनीकरण प्रबंध एवं नियोजन प्राधिकरण (सीएएमपीए) कोष के बेहतर उपयोग की रूपरेखा बनाने को कहा।
-राज्यों, स्थानीय सरकारों, गैर सरकारी संगठनों से 2022 तक के अपने लक्ष्यों को तय करने और उन्हें पूरा करने के लिए मिशन के रूप में काम करने को कहा।
- मुख्यमंत्रियों से राज्यों के ढांचागत विकास की रफ्तार बढ़ाने को कहा।
- राज्यों से पूंजी व्यय और ढांचा सृजन की रफ्तार बढ़ाने को कहा।
 'न्यू इंडिया' के लिए सबको एक साथ काम करने की सलाह दी।

बैठक में तीन राज्यों के उप मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, एम वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News