‘पद्माावती’ की रिलीज टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 08:39 AM (IST)

नई दिल्ली: चित्तौड़ के सिसौदिया शासकों की महारानी के चरित्र पर केन्द्रित संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख टल गई है और इसकी नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 ने जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म को 1 दिसम्बर, 2017 को रिलीज होना था लेकिन निर्माताओं ने इसे स्वेच्छा से टालने का निर्णय किया है। वहीं राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने देर रात बताया कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर किए गए भारत बंद के आह्वान को फिलहाल टाल दिया गया है।

दीपिका को जिंदा जलाने पर 1 करोड़ का ईनाम
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के यूथ विंग लीडर भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि जो भी दीपिका पादुकोण को जिंदा जलाएगा उसे 1 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा।  इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिल्म से जब तक विवादित अंश नहीं हटाए जाएंगे तब तक इस फिल्म को प्रदेश में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

नाक काटने पर मिलेगा 20 लाख का ईनाम
राष्ट्रवादी प्रताप सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि दीपिका पादुकोण की नाक काटकर लाने वाले को 20 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News