बैंक में आपका पैसा रहेगा पूरी तरह सुरक्षितः जेतली

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि प्रस्तावित एफ.आर.डी.आई. फाइनेंशियल रेजोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल विधेयक जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण करेगा। उन्होंने इसको लेकर आई खबरों को खारिज किया। जेतली ने ट्वीट किया, वित्तीय निपटान एवं जमा बीमा विधेयक, 2017 (एफ.आर.डी.आई.) विधेयक स्थायी समिति के समक्ष लंबित है। सरकार का उद्देश्य वित्तीय संस्थानों तथा जमाकर्ताओं के हितों का पूर्ण संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध है।  आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि एफ.आर.डी.आई. विधेयक जमाकर्ताओं के मौजूदा अधिकारों के संरक्षण का प्रस्ताव करता है। गर्ग ने कहा कि यह संरक्षण में किसी तरह की कमी नहीं करता. वास्तव में यह मौजूदा संरक्षणों का और विस्तार करता है। 

मीडिया में इस आशय की खबरें आई थी कि एफ.आर.डी.आई. विधेयक पारित हो जाने से सरकार एक रेजोल्यूशन कॉरपोरेशन बनाएगी। इसके बनने के बाद पुराना कानून पूरी तरह निष्प्रभावी हो जाएगा, जिसके तहत बैंकों को सरकार की तरफ गारंटी मिली हुई है। खबरों में यह कहा था कि बैंक के दिवालिया होने की स्थिति में किसी खाताधरक के एक लाख रुपए या उससे अधिक धन को बैंक को फिर से खड़ा करने में लगाया जाएगा, जिससे उस पैसे को निकालना अपने मन मुताबिक संभव नहीं हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News