नशे में कार चलाते पकड़ी छात्रा, 19.76 लाख जुर्माना देकर भी हुई खुश

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 04:18 PM (IST)

सिडनीः नशे में कार चलाना एक लड़की को महंगा पड़ गया लेकिन वो भारी जुर्माना भरने के बाद भी खुश है।  नार्वे की ऑस्लो सिटी कोर्ट ने  छात्रा कैथरीना जी एंड्रेसन (22 पर नशे में कार ड्राइविंग के लिए 19.76 लाख रुपए (30 हजार, 400 डॉलर) का जुर्माना लगाया है। इसके बावजूद वे खुद को लक्की मान रही हैं, क्योंकि नार्वे के कानून के अनुसार नशे में ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर दोषी पर उसकी दौलत के आधार पर जुर्माना तय किया जाता है।
PunjabKesari
फोर्ब्स के अनुसार कैथरीना नार्वे की सबसे अमीर महिला हैं और उनकी कुल संपत्ति 7,995 करोड़ रुपए (1.23 अरब डॉलर) है। ऐसे में उन पर 32 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता था, लेकिन पहली गलती के चलते कोर्ट ने नरमी बरती।  हालांकि, कोर्ट ने उनके 13 माह तक ड्राइविंग करने पर भी रोक लगा दी है।

इस दौरान अगर वे ड्राइविंग करता पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। एंड्रेसन के पिता ने 2007 में अपनी कंपनी के 42 प्रतिशत शेयर उनके नाम कर दिए थे। इसके बाद फोर्ब्स ने एंड्रेसन को दुनिया की सबसे कम उम्र की दूसरी सबसे धनी महिला घोषित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News