गेहूं बुवाई अभी तक 6.23 प्रतिशत कम, अगले सप्ताह से गति पकड़ेगी : सरकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: कृषि सचिव एस. के. पटनायक ने गेहूं बुवाई के कुल रकबे में कमी की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि चालू रबी सत्र में पिछले सप्ताह तक 6.23 प्रतिशत पीछे चल रही गेहूं बुवाई आने वाले सप्ताहों में गति पकड़ेगी।  प्रमुख रबी फसल गेहूं की बुवाई अक्तूबर में शुरु होती है और कटाई का काम अप्रैल से शुरु होता है।  

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह तक किसानों ने 190.87 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की थी जो पिछले साल की समान अवधि के 203.56 लाख हेक्टेयर की बुवाई के रकबे से 6.23 प्रतिशत कम है। सामान्य तौर पर गेहूं की बुवाई 300 लाख हेक्टेयर में की जाती है।  बुवाई का काम गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पीछे चल रहा है।  पटनायक ने  बताया, ‘‘बुवाई में देरी हुई है। इसलिए गेहूं की बुवाई का रकबा अभी तक कम है। साप्ताहिक आंकड़े करीब छह प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। हालांकि हमारा मानना है कि आने वाले सप्ताहों में बुवाई गति पकड़ेगी।’’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News