एक तरबूज के बदले वॉलमार्ट को 50 करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 10:53 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के अलबामा राज्य में  एक तरबूज के बदले 50 करोड़ का हर्जाना  देने का मामला सामने आया है। वॉलमार्ट स्टोर को एक तरबूज के बदले ग्राहक को 75 लाख डॉलर यानी लगभग 50 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। एक पूर्व सैनिक हेनरी वॉकर वॉलमार्ट स्टोर में तरबूज लेने पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान वहां रखी लकड़ी में फंसकर वह गिर गए, जिससे उनकी कमर टूट गई। 

कोर्ट में हेनरी ने वॉलमार्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि स्टोर लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अब एक कोर्ट ने वॉलमार्ट से पूर्व सैनिक को मुआवजा देने को कहा है। हालांकि वॉलमार्ट ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ आगे अपील करेंगे। वॉलमार्ट का कहना है कि उसके स्टोर में डिसप्ले बिल्कुल सुरक्षित था और वो उसमें कोई बदलाव नहीं करने जा रहा हैं। हफपोस्ट की खबर के मुताबिक, यह हादसा जून 2015 में हुआ था जब हेनरी वॉकर वॉलमार्ट स्टोर में तरबूज लेने गए थे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News