पाक की धमकी का अमरीका ने ढूंढ लिया ईलाज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 04:46 PM (IST)

वॉशिंगटनः पाकिस्तान द्वारा अमरीका को दी जाने वाली सभी तरह की सैन्य और खुफिया मदद  के अलावा अफगानिस्तान में अमरीकी सेना की रसद सप्लाई रोकने की धमकीका अमरीका ने ईंलाज ढूंढ लिया है। पाक को इस धमकी का जवाब दोने के लिए अमरीका   अब दूसरे रूट से अफगानिस्तान तक पहुंचने की सोच रहा है।  अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी स्टीव गोल्डस्टेन ने  संकेत दिए हैं कि पाक की धमकी के बाद अमरीका वाया रूस अफगानिस्तान में अपने सैनिकों को रसद की सप्लाई करेगा।

स्टीव ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कई बार बोलने के बावजूद पाकिस्तान सहयोग नहीं कर रहा है।  ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान के आर्थिक और सैन्य मदद रोकने के बाद पाकिस्तान धमकी देने पर उतारू हो गया है। अगर पाकिस्तान ने अपने रास्ते बंद कर दिए, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम  मध्य एशियाई देश या रूस से बातचीत कर सकते हैं, ताकि कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो सके।" बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख के बाद अमरीका अब उसके कदम पर नजर रखे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना को रसद भेजने वाले रूट को पाकिस्तान बंद कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News