इस बैंक ने की एम.सी.एल.आर. में 0.05 प्रतिशत तक की कटौती

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने चुङ्क्षनदा परिपक्वता अवधि वाले ऋण पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एम.सी.एल.आर.) में 0.05 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक ने कहा कि एक दिन, एक महीने और 3 महीने की परिपक्वता अवधि के लिए एम.सी.एल.आर. 0.05 प्रतिशत कम कर क्रमश: 7.95, 8 और 8.05 प्रतिशत कर दी गई है।

उसने कहा कि नई दरें 10 दिसम्बर से प्रभावी होंगी। हालांकि 6 महीने तथा एक साल की परिपक्वता अवधि के लिए एम.सी.एल.आर. को क्रमश: 8.25 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। आधार दर और बेंचमार्क  प्रमुख ऋण दर को क्रमश: 9.5 और 13.85 प्रतिशत पर कायम रखा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News