चीनी कीमतों में गिरावट का रुख

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 10:50 AM (IST)

नयी दिल्ली: स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की सीमित लिवाली के बीच चीनी मिलों की निरंतर आर्पूति के कारण पर्याप्त मात्रा में भंडार के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक चीनी बाजार में कमजोरी का रुख बना रहा और इसकी कीमत में 150 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू वर्ष में भारी उत्पादन के कारण चीनी मिलों की निरंतर आर्पूति  होने से पर्याप्त मात्रा में तैयार स्टॉक जमा होने के साथ स्टॉकिस्टों तथा आइसक्रीम एवं पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की मौकापरस्त लिवाली से मुख्यत: चीनी कीमतों में भारी गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आगे कीमतों में और गिरावट को रोकने के लिए समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सरकार ने चीनी के व्यापारियों पर स्टॉक रखने की सीमा के प्रतिबंध को हटा दिया।  चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमतें 150 - 150 रुपये की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3,500 - 3,670 रुपये और 3,490 - 4,660 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News