ड्राइविंग करते अचानक हुआ कुछ एेसा,  उड़ गए होश

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 02:49 PM (IST)

ब्रिस्बेनः  ड्राइविंग करते समय अचानक  सांप हाथों पर चलने लगे तो  आप  कैसा महसूस करेंगे? सच्चाई यह है कि आप घबरा जाएंगे। ऐसा ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया में एक कंसट्रक्शन वर्कर के साथ सामने आई है  जब वह गाड़ी चला रहा था। चालक के अनुसार ड्राईविंग दौरान अचान साँप उसके हाथों पर चलने लगा तो उसके होश उड़ गए। जब तक उसने होश संभाला सांप में छुप गया। चालक ने तुरंत सनेक कैचर को बुलाया जिसने आकर साप को कार से बार निकाला। 

इसके वीडियो को ब्रिस्बेन स्नेक कैचर द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में  देख सकते हैं कि   स्नेक कैचर  कार से कैसे सांप को निकाल रहा है।लेता है। यह वीडियो 9 जनवरी को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था ऐसा कहा जाता है कि यह पूर्वी ब्रुनसस सोपर्स प्रजातियों का साँप था, जो काफी जहरीला होता है। ये साँप 7 फुट लंबा तक हो सकते हैं। उनसे बचने की संभावना बहुत दुर्लभ है। ऐसा कहा जाता है कि सांप को पकड़ने में लगभग 1 घंटे लग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News