बिल्डरों की ‘फंसी सम्पत्तियां’ खरीदेगी श्रीराम प्रॉपर्टीज

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 12:44 PM (IST)

चेन्नई : श्रीराम समूह की रीयल एस्टेट इकाई श्रीराम प्रॉपर्टीज अपनी विस्तार योजना के तहत अन्य बिल्डरों की ‘फंसी सम्पत्तियों’ को खरीदने का विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी की करीब 1,600 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। श्रीराम प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एम. मुरली ने कहा कि कंपनी चेन्नई और बेंगलूर में आवासीय सम्पत्तियों और विशेष रूप से वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

मुरली ने कहा कि अगले 2 साल में जमीन की कीमतें बढऩे की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी बिल्डरों की ‘फंसी सम्पत्तियों’ या फिर अधूरी परियोजनाओं को अपने हाथ में लेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद, कोलकाता, कोयम्बटूर, विशाखापट्टनम में कई परियोजनाओं पर काम किया है और अब कंपनी चेन्नई और बेंगलूर में नई परियोजनाओं पर अधिक ध्यान देगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News