ओबामा को पहचानती हैं लंदन की भेड़ें

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 11:18 AM (IST)

लंदन: पशुओं को भी तस्वीरों के माध्यम से मानव चेहरों की पहचान करना सिखाया जा सकता है, इसी मुहिम के साथ कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने भेड़ों को ब्रितानी अभिनेत्री एमा वाटसन और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीरें पहचानने का प्रशिक्षण दिया है। यह अध्ययन भेड़ों के ज्ञान कौशल की परख के लिए किए गए कई परीक्षणों का हिस्सा था।
PunjabKesari
ब्रिटेन में यूनिवॢसटी ऑफ कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों के अनुसार अपेक्षाकृत अपने बड़े आकार वाले मस्तिष्क और दीर्घायु होने के चलते भेड़ें हंटींग्टंस डिजीज जैसे न्यूरोडीजैनरेटिव विकार के अध्ययन के लिए एक बेहतर पशु मॉडल हैं। अनुसंधानकत्र्ताओं ने 8 भेड़ों को प्रशिक्षण के बाद सैलिब्रिटी के चेहरे और अन्य चेहरे वाली 2 तस्वीरें दिखाईं जिसमें उन्होंने 10 में से 8 बार बिल्कुल सही सैलिब्रिटी की तस्वीर को चुना।

‘रॉयल सोसायटी : ओपन साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन का नेतृत्व करने वाले प्रोफैसर जेनी मॉर्टन ने कहा, ‘‘भेड़ों के साथ समय बिताने वाला कोई भी व्यक्ति यह जान जाएगा कि वे बुद्धिमान होती हैं और अपने हैंडलर को पहचानने में सक्षम होती हैं।’’
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News