ऑस्ट्रेलिया ने खोला अमरीकी गणितज्ञ की मौत का राज

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 12:17 PM (IST)

सिडनीः युवा अमरीकी गणितज्ञ की मौत के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने नए राज का खुलासा किया है कि विभिन्न न्यायिक जांच के बाद यह बात सामने आई है कि यह समलैंगिकों के प्रति घृणा अपराध का मामला है। गणितज्ञ का शव सिडनी में एक पहाड़ी के नीचे नग्न अवस्था में मिला था।
PunjabKesari
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर, 1988 में हुई  स्कॉट रसेल जॉनसन (27) की हत्या के मामले में यह निष्कर्ष तीन न्यायिक जांच के बाद आया है। उस दौरान पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।  इससे पहले सिर्फ एक ऐसा मामला हुआ है, जब किसी एक मुकद्दमे के लिए तीन न्यायिक जांच की गई हों।

वह मामला एक जानवर द्वारा बच्ची को मारने का था।  न्यू साऊथ वेल्स राज्य के अधिकारी माइकल बार्नेस ने अपने फैसले में कहा  कि स्कॉट अज्ञात लोगों द्वारा किये गये हमले या धमकी के कारण पहाड़ी से गिरा। उन लोगों ने स्कॉट पर हमला इसलिए किया था क्योंकि वह उसे समलैंगिक मानते थे।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News