मुठभेड़ में पुलिस उपनिरीक्षक की जान गई, आतंकी ढेर

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 01:11 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में शुक्रवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, हालांकि इस दौरान एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) मुनीर अहमद खान ने कहा कि इस घटना के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

उन्होंने कहा कि यह हमला नहीं था, बल्कि सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में अभियान शुरू किए जाने के बाद उन पर गोलीबारी की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकी मुगीस अहमद मीर हिज्बुल मुजाहिदीन छोड़कर कश्मीर में आईएस से संबंधित इकाई बनाने वाले जाकिर मूसा का साथी है। शहर के पारानोइया के निवासी मुगीर अहमद मीर का शव आज शाम उसके घर लाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन आतंकवादियों ने श्रीनगर-गंदेरबल रोड के जकूरा क्रॉसिंग पर पुलिस दल पर गोलीबारी की। हमले में उपनिरीक्षक इमरान टाक की मौत हो गई और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया। उधर, प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए आठ थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू जैसे प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News