बकरे की मौत पर रोए दुनिया में लाखों लोग, इंटरनैट पर मातम

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 04:13 PM (IST)

सिडनीः अगर किसी बकरे की मौत पर दुनिया भर के लाखों लोग रोएं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले गैरी नाम के बकरे की मौत के बाद इंटरनैट पर करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों ने शोक संदेश लिखे हैं। गैरी कोई आम बकरा नहीं था बल्कि सोशल मीडिया स्टार था।

PunjabKesari

गैरी की मौत ट्यूमर के कारण हुई, जिसका ईलाज लम्बे समय से चल तो रहा था लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। गैरी के मालिक जेम्स डिजारनॉल्डस ने गैरी के 17 लाख फॉलोवर्स को इस घटना की जानकारी दी।  गैरी नाम का ये बकरा 2013 में तब चर्चा में आया था जब उसके ऊपर साढ़े 28 हजार रुपए का फाइन लगाया गया था क्योंकि उसने सिडनी म्यूजियम के बाहर लगे फूल खा लिए थे।
PunjabKesari
इस केस को जीतने के बाद गैरी ने एक ट्रैवलिंग कॉमेडी एक्ट में काम कर सुर्खियां बटोरी थी। गैरी के कुछ फैंस ने  तो अपनी बॉडी पर टैटू भी बना रखे हैं। गैरी की मौत की खबर जैसे ही इंटरनैट पर आई, करीब 30 हजार लोगों ने इस पर कमेंट कर शोक दर्ज किया। गैरी के करीब 17 लाख फॉलोवर्स उसकी मौत से आहत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News