प्याज की बढ़ती कीमतों पर बोले पासवान, सरकार दाम कम करने की कर रही कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: प्याज-टमाटर सहित अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार एक्शन के मूड में आ गई है। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इसके लिए दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों को तत्काल कदम उठाने के लिए बोल दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कब और कितने वक्त में प्याज-टमाटर के दाम कम होंगे। सरकार इसके लिए कोशिश कर रही है। इसके लिए केन्द्र और राज्यों दोनों को मिलकर उपाय करने होंगे। दिल्ली सरकार को राशन के तहत प्याज बेचने के लिए कहा है। वहीं महाराष्ट्र व अन्य राज्यों को भी कहा गया है कि वे कम दाम में खरीदकर इसे बेचें।

पत्रकारों से मांगे सुझाव
पासवान ने चढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए पत्रकारों से भी सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कुछ भी सलाह हो तो दें। सरकार इस पर गंभीरता से विचार करके अमल करने की कोशिश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News