अब  ‘मर्द’ भी कर सकेंगे गर्भ धारण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:31 PM (IST)

लंदन: एक प्रख्यात प्रजनन विशेषज्ञ के अनुसार गर्भ प्रत्यारोपण के जरिए आने वाले दिनों में ‘मर्द’ भी गर्भ धारण कर सकेंगे। महिलाओं में गर्भ प्रत्यारोपण की सफलता के बाद अब इसी तरह बच्चा पैदा करने के चाहवान पुरुषों में भी गर्भ प्रत्यारोपण किया जा सकेगा।

डा. रिचर्ड पॉलसन ने कहा कि जो लोग ट्रांसजैंडर के रूप में पैदा होते हैं बाद में वे सैक्स परिवर्तन करवा कर बच्चे को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो सैक्स परिवर्तन करके पुरुष बनते हैं उनमें गर्भाशय रहता है जो गर्भ धारण करने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे लोगों में ही बच्चा पैदा करने के लिए गर्भ प्रत्यारोपण किया जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News