कैरेबियन आइलैंड्स में तेज भूकंप, सुनामी की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 10:40 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के कैरेबियन आइलैंड पर मंगलवार शाम जोरदार भूकंप का झटका  महसूस किया गया। रिएक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। इसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने अमरीकी वर्जिन आईलैंड्स और प्यूर्टो रिको में सुनामी के लिए चेतावनी जारी की है।

अमरीकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार मंगलवा शाम करीब 7 बजे (आइएसटी बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे) आए इस भूकंप का मुख्‍य केंद्र जमाइका के पश्‍चिम में 10 किमी की गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूएस वर्जिन आइलैंड और प्‍यूर्टो रिको में सुनामी एडवाइजरी लागू था।

USGS ने भूकंप केंद्र से 1,000 किमी की दूरी तक के तटीय क्षेत्रों पर सुनामी लहरों को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इसमें कैरेबियन आइलैंड्स और सेंट्रल अमरीका के साथ मेक्‍सिको व अमरीका के हिस्‍से भी शामिल हैं। अब तक इस भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News