चंडीगढ़ में केंद्र सरकार की योजना के नाम पर ठगे जा रहे लोग, मलोया पहुंची किरण खेर ने ली क्लास

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार का नाम लेकर ठगी करने वालों की भी कमी नहीं है। ऐसे ही मामले चंडीगढ़ के रूरल एरिया में देखने को मिल रहे हैं। जहां  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर फार्म भरवाए जा रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार की ही एक योजना का हिस्सा बताया जा रहा है। इसके लिए रुपए लोगों से वसूले जा रहे हैं ये कहकर कि 2 लाख रुपए बेटी की शादी के लिए दिए जाएंगे। 

 

ये बात लोगों ने चंडीगढ़ की मेंबर ऑफ पार्लियामेंट किरण खेर सामने रखी। दरअसल किरण खेर जब मलोया में पब्लिक दरबार लगाने के लिए पहुंची तो इसी तरह की बात लोगों ने उनके सामने रखी। किरण खेर ने लोगों को यहां कहा कि इस तरह की कोई योजना सरकार की नहीं है तथा लोगों को किसी के कहने में आकर पैसे नहीं देने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मलोया चौकी के प्रभारी को भी निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोगों का इस तरह से ठगने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए और किसी भी तरह से उनका शोषण न हो। लोगों ने दिनों-दिन बढ़ रही छेड़छाड़ का मुद्दा भी जनता दरबार में एमपी के सामने रखा। खेर ने पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा ताकि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं न हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News