सोने पर आयात शुल्क की समीक्षा के पक्ष में हैं वाणिज्य सचिव

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने सोने पर आयात शुल्क की समीक्षा की वकालत की है। उन्होंने कहा कि कारोबार जगत की उचित जरूरतों को नजरअंदाज किए बिना मुक्त व्यापार समझौतों (एफ.टी.ए.) की आड़ में होने वाले खरीद-बिक्री कारोबार पर अंकुश लगाने के संदर्भ में यह समीक्षा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों के संदर्भ में बार-बार यह मुद्दा उठता है। वास्तव में सोने पर आयात शुल्क का मुद्दा इसके मूल में है। यह मुद्दा भारत सरकार के संज्ञान में है। वाणिज्य सचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दक्षिण कोरिया से अचानक सोने का आयात बढ़ा है। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच जनवरी 2010 से वृहद मुक्त व्यापार करार (एफ.टी.ए.) है। 1 जुलाई से 3 अगस्त के बीच दक्षिण कोरिया से सोने का आयात बढ़कर 33.86 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News