खराब एयरबैग के चलते Honda ने भारत में वापस मंगवाई 22834 कारें

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर्स ने भारत में अपने एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की 22,834 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच के लिए इन्हें वापस मंगाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वापस बुलायी गई सभी कारों में त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच करेगी। इनकी आपूर्ति तकाता कंपनी ने की थी। इस कंपनी के एयरबैग भारत में बेची गई कुल 3.13 लाख कारों में लगे हैं। कंपनी ने कहा कि जांच की इस प्रक्रिया में 2013 में निर्मित कारों को शामिल किया गया है। होंडा के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने इस वापसी की घोषणा की है। कंपनी 2013 में बनी 22,834 कारों में लगे तकाता के फ्रंट एयरबैग का स्वयं से बदलाव करेगी। इनमें एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की कारें शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इस वापसी में 510 एकॉर्ड, 22,084 सिटी और 240 जैज की जांच की जाएगी।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News