खूखांर आतंकी ने अमरीका के खिलाफ उगली आग, पाक को दी सलाह

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 12:57 PM (IST)

लाहौरः लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद ने नजरबंदी से रिहाई के बाद पहली बार जनसभा में हाफिज ने अमरीकी राष्ट्रपति  द्वारा यरुशलम में दूतावास स्थानांतरित करने के फैसले के खिलाफ जमकर आग उगली व कश्मीर पर भी निशाना साधा। हाफिज ने इस दौरान कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम देश एकजुट होकर अमरीका के खिलाफ खड़े हों।

इसके लिए हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से भी अमरीका के इस फैसले पर कड़े रुख अपनाने की मांग की। उसने पाकिस्तान सरकार से यह भी अपील की कि वह संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर यरुशलम पर अपना रुख पेश करे। हाफिज ने  कहा कि चूंकि पाकिस्तान इकलौता परमाणु संपन्न मुस्लिम देश है इसलिए वह इस्लाम देशों को नेतृत्व करे।

हाफिज ने कश्मीर और फिलीस्तीन की लड़ाई साथ-साथ लड़ी जाने की भी बात की। हाफिज के भाषण के दौरान उसके संगठन के कार्यकर्ता-रहकर ट्रंप, अमरीका और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि 10 महीने की नजरबंदी के बाद हाफिज सईद 24 नवंबर को हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News