GST सुधारों से शेयर बाजार में दिख सकती है तेजी

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 12:47 PM (IST)

मुंबईः मुनाफा वसूली और कुछ बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह बी.एस.ई. के सैंसेक्स में 1.1 प्रतिशत यानी 371 अंक की गिरावट के साथ 33,314.56 अंक पर बंद हुआ।  इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.25 प्रतिशत यानी 130.75 अंक लुढ़ककर सप्ताहांत पर 10,321.75 अंक पर आ गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी गिरावट रही।

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.9 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 16,562.69 अंक पर और स्मॉलकैप 1.19 प्रतिशत उतरकर 17,643.82 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल महंगाई के आँकड़ों और तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगी लेकिन, सबसे ज्यादा असर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दिशा में जीएसटी परिषद द्वारा शुक्रवार शाम की गयी घोषणाओं का दिखेगा। उम्मीद की जा रही है कि इससे बाजार में अच्छी तेजी देखी जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News