दलहनों के 5 लाख टन का स्टाक बाजार में खपाएगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार दालों के 18 लाख टन के भारी बफर स्टाक के मद्देनजर मार्च, 2018 तक करीब 5 लाख टन दलहनों को बाजार में खपाने की तैयारी में है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

कुछ राज्य सरकारों को राशन की दुकानों से वितरण के लिए दालों को सबसिडी प्राप्त दर पर पहले से ही उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं को लागू करने वाले संबंधित मंत्रालयों को दलहनों की अपनी-अपनी जरूरतों का ब्यौरा देने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अकेले मध्याह्न भोजन के लिए वर्ष में 5 लाख टन दलहनों की जरूरत होगी और आंगनबाड़ी के लिए करीब 3 लाख टन दलहन की आवश्यकता होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News