दाऊद का  दबदबा हुआ कम , नीलामी से हुआ जाहिर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:46 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त डी शिवनंदन ने मंगलवार को कहा कि भगोड़े गैंगेस्टर दाऊद इब्राहीम की संपत्ति की महानगर में सफल नीलामी से यह जाहिर हुआ है कि उसकी ताकत कम हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने बताया, ‘‘आज नीलाम की गई तीन संपत्तियों का इस्तेमाल या तो सरकारी कार्यालयों के लिए या पुलिस पोस्ट के लिए की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सफल नीलामी से जाहिर हुआ है कि पिछली नीलामियों की तुलना में सरकार कुछ बेहतर स्थिति में रही। दरअसल, पिछली नीलामियों की कोशिशों में गैंगेस्टर के डर से महज कुछ लोगों ने ही बोली लगाई थी।

गौरतलब है कि नीलामी की संपत्ति दक्षिण मुंबई पकमोडिया स्ट्रीट में स्थित है। वहां 1990 के दशक की शुरुआत तक दाऊद का दबदबा हुआ करता था। जब इलाके में उसका राज था, तब कोई भी उसकी या उसके लोगों की जानकारी के बिना पकमोडिया स्ट्रीट पर कोई धंधा नहीं कर सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News