एशिया-प्रशांत व्यापार संधिः अमरीका के बिना ही आगे बढऩे पर सहमत 11 देशों के वाणिज्य मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 05:47 PM (IST)

डानांग: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमरीका पहले’ की नीति के तहत एकला चलो का मार्ग अपनाने के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 11 देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने अमरीका के बिना ही प्रमुख व्यापार समझौते ‘ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप’ पर आगे बढऩे पर सहमति जताई है। इस साल की शुरूआत में अमरीका ने खुद को व्यापार समझौते ‘ट्रांस एशिया सांझेदारी (टी.पी.पी.)’ से अलग कर लिया था।

कनाडा के वाणिज्य मंत्री फ्रैंकोइस-फिलिप चैंपाग्ने ने अपने ट्वीट में इसे समझौते की दिशा में ‘बड़ी प्रगति’ बताया है। कनाडा ने समझौते में मुक्त बाजार से जुड़े पर्यावरण और श्रम सुरक्षा संबंधी तत्वों को बनाए रखने के लिए कहा था। इस साल की शुरूआत में अमरीका द्वारा अचानक सौदे से हाथ खींच लेने के कारण यह तत्व खतरे में पड़ गए थे। इसने शेष बचे देशों को समझौते के लाभ पर विचार करने को मजूबर किया। डानांग में आयोजित शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उनका देश अनुचित व्यापार, बंद बाजार और बौद्धिक सम्पदा की चोरी को ‘अब और बर्दाश्त नहीं’ करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News