कोल इंडिया ने बढ़ाए गैर-कोकिंग कोल के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:46 PM (IST)

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सी.आई.एल.) के निदेशक मंडल ने बिजली और गैर-बिजली दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए गैर-कोकिंग कोयले के दाम तुरंत प्रभाव से बढ़ाने को मंजूरी दे दी। कोल इंडिया सूत्रों के अनुसार यह वृद्धि औसतन 10 प्रतिशत के करीब हो सकती है। कम्पनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। कम्पनी ने कहा कि दाम में इस वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में उसे 1,956 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा जबकि पूरे वर्ष दौरान उसे 6,421 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि गैर-कोकिंग कोयले की यह मूल्य वृद्धि कोल इंडिया की सभी अनुषंगियों में लागू होगी। इनमें एन.ई.सी. भी शामिल है।

कम्पनी ने कहा कि उसकी यह मूल्य वृद्धि नियमित और गैर-नियमित दोनों तरह के क्षेत्रों के लिए होगी।  इस घोषणा के बाद कम्पनी का शेयर मूल्य आज शुरूआती कारोबार में करीब 4 प्रतिशत चढ़कर 298.40 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले कम्पनी ने मई 2016 में दाम बढ़ाए थे। तब कम्पनी ने औसतन 6.3 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए थे जिससे 2016-17 में उसे 3,234 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ थ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News