सऊदी अरब ने सिनेमाघरों पर 35 साल से लगा प्रतिबंध हटाया

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:31 PM (IST)

रियादः सऊदी अरब में 35 साल पहले सिनेमाघरों पर लगाई पाबंदी को हटाने का फैसला किया गया है।  ऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्रालय का कहना है कि मार्च में सऊदी अरब में सिनेमा खुल सकते हैं। 

मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब का बोर्ड ऑफ द जनरल कमिशन फॉर ऑडियोविजु्अल मीडिया सिनेमाघरों को लाइसैंस देने के लिए सहमत हो गया है। इस कदम को भी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के 2030 विजन का हिस्सा माना जा रहा है जिसका मकसद तेल पर निर्भर देश सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में विविधता लाना है। 
 
संस्कृति और सूचना मंत्री अव्वाद अल अव्वाद ने कहा, "सिनेमाघरों को खोलने से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और इससे विविधता आएगी।एक व्यापक सांस्कृतिक सैक्टर तैयार कर हम नए रोजगार और ट्रेनिंग के अवसर पैदा करेंगे। साथ ही इससे सऊदी अरब में मनोरंजन के विकल्प भी समृद्ध होंगे। "
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News