चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : दोषी विकास बराला को एग्जाम देने के लिए नहीं मिली ज़मानत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश के आरोपी हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को परीक्षा देने के लिए हाईकोर्ट से इजाज़त नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में परीक्षा देने के लिए विकास बराला की ज़मानत याचिका को लेकर सुनवाई हुई पर अदालत ने विकास को ज़मानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि विकास को पुलिस हिरासत में ही परीक्षा देनी होगी।  

उल्लेखनीय है कि विकास बराला कुरक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट है और उसके दोस्त आशीष कुमार को परीक्षा देने के लिए हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी थी पर विकास बराला को ज़मानत देने  कर दिया। 

1300 पेज का चालान, पुलिस ने बनाए 40 गवाह :
300 पेज के चालान में 40 गवाह बनाए हैं। थाना पुलिस ने 21 सितंबर, 2017 को दोनों के खिलाफ चालान दाखिल किया था। दोनों के खिलाफ 341, 352डी, 365, 511, 34 आइपीसी और एमवी एक्ट के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News