फ्रांस में जन्मा पहला पांडा,  राष्ट्रपति की पत्नी ने किया नामकरण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 05:17 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने देश में जन्मे पहले पांडा का नाम युआन मेंग रखा है।  मध्य फ्रांस स्थित एक चिड़ियाघर में यह नामकरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें चीनी अधिकारियों के साथ ब्रिगिट मैक्रों ने चार महीने के पांडा का नाम रखा।

4 अगस्त को जन्मे बेबी पांडा को अब तक मिनी युआन जी बुलाया जा रहा था। इसके पिता का नाम युआन जी है जो अपनी मादा साथी हुआन हुआन के साथ मध्य फ्रांस के ब्यूवल चिड़ियाघर में जनवरी 2012 में आया था।

इस मौके पर ब्रिगिट ने कहा, युआन मेंग फ्रांस-चीन की मित्रता का शानदार नतीजा है। उन्होंने कहा, युआन मेंग और उसके माता-पिता दोनों देशों के परस्पर संवाद का उदाहरण हैं जो हमेशा फलदायी रहा है।सदियों से ये देश एक दूसरे से जुड़े रहे हैं और एक-दूसरे को समझते रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News