पेट्रोल नहीं अब बीयर से चलेंगे वाहन

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:36 PM (IST)

लंदनः तेजी से बढ़ती वैश्विक जनसंख्या के चलते जहां परंपरागत ईंधन की खपत बढ़ रही है वहीं इसके खत्म होने का संकट भी पैदा हो रहा है। इससे पहले कि दुनिया में ईंधन की किल्लत आए वैज्ञानिक इसके विकल्प तलाशने में जुट गए हैं। अब वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे बीयर को पेट्रोल की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने शोध के आधार पर कहा है कि ईंधन के लिए पेट्रोल का सबसे बेहतर विकल्प बायोईथेनॉल हो सकता है, जिसे तैयार करने में बीयर सबसे उपयोगी चीज साबित होगी।

ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने कहा कि शराब में पाया जाने वाला ईथेनॉल पेट्रोल के विकल्प के रूप में काम में नहीं लाया जा सकता, लेकिन अगर इस रसायन को प्रोसेस करके ब्यूटेनॉल में बदल दिया जाए तो वो ईंधन के रूप में आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है। शोधकर्ता डंकन वास के मुताबिक, शराब में पाया जाने वाला एल्कोहोल असल में उसी तरह का ईथेनॉल होता है जिससे ब्यूटेनॉल बनाकर पेट्रोल की जगह प्रयोग किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News