बैंकों को समाज के लिए काम करना चाहिए क्योंकि करदाता त्याग कर रहे हैं:  जेतली

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 11:44 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने शनिवार को कहा कि बैंकों को अपनी विश्वसनीयता बहाल करनी चाहिए और समाज के लिए काम करना चाहिए क्योंकि करदाता उन्हें चलाने के लिए त्याग कर रहे हैं। जेतली ने कहा कि करदाताओं के धन को बीमार बैंकिंग प्रणाली में लगाया जा रहा है और मजबूत अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढऩे में मदद के लिए हालत सुधारने हेतु अब जिम्मेदारी इस क्षेत्र की है।  

जेतली ने यूको बैंक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग प्रणाली के लचीलेपन की परीक्षा हो रही है और यह क्षेत्र कई चुनौतियों से गुजर रहा है। जेतली ने कहा कि भारत कई ढांचागत सुधार करने वाली एकमात्र अर्थव्यवस्था है। 

उन्होंने कहा कि हम लगातार तीन वर्ष से सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं, हम विश्व की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं और हम विश्व की ऐसी एकमात्र अर्थव्यवस्था हैं जिसने ढांचागत सुधार करने का साहस दिखाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News